नयी दिल्ली,12 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और उसकी संस्थाओं ने महाकुंभ में सांस्कृतिक कला ग् ‘कलाग् ‘ की स्थापना की है। दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस गांव का लक्ष्य आगंतुकों को लोक कला, चित्रकला और संगीत का एक व्यापक अनुभव प्रदान करना है।
संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई ‘एक्स’ पर कहा, “संस्कृति मंत्रालय और उससे जुड़ी संस्थाओं ने महाकुंभ में सांस्कृतिक कला ग् ‘कलाग् ‘ की स्थापना की है। दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस गांव का लक्ष्य आगंतुकों को लोक कला, चित्रकला और संगीत का एक व्यापक अनुभव प्रदान करना है।”
सैनी
कड़वा सत्य