नयी दिल्ली, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेरोजगारी, महंगाई, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और बढ़ती आर्थिक असमानता को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वह योजनाबद्ध तरीके से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है।
श्री खड़गे ने रविवार को केरल में जन महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है और इसने गरीबों तथा मध्यम वर्ग को बर्बाद कर दिया है। आज 20 से 24 साल का हर दूसरा युवा बेरोजगार घूम रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बड़े कॉरपोरेट्स पर टैक्स घट गया है और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ गया है। बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों के ऋण माफ कर दिए गए छोटे उद्योगों और किसानों को एक- एक पैसा चुकाने में परेशानी हो रही है। कांग्रेस की दृष्टि रोजगार सृजन, निवेश आकर्षित करने और केरल की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सतत विकास को बढ़ावा देकर समावेशी विकास सुनिश्चित करना है। भारतीय जनता पार्टी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को पूरी तरह से खत्म कर इसे मोदी जी के करीबी मित्रों को सौंपना चाहती है।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं और कन्याकुमारी से कश्मीर तक सफल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी कर अब मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं। यह यात्रा ऐसे भारत का प्रतीक है जहां हर व्यक्ति को समान अवसर और न्याय मिलता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को परेशान कर रही है एवं गरीबों और महिलाओं को कुचल रही है। कांग्रेस केरल सहित सभी राज्यों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई, आयकर जैसी एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए हथियार बनाया जाता है। विभिन्न उच्च-प्रोफ़ाइल पदों पर लोगों को योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के साथ उनकी निकटता के आधार पर नियुक्त किया जा रहा है।
अभिनव.संजय