रियाद, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) सऊदी के शाह एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद और सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने रविवार को रियाद में द्विपक्षीय संबंधों और सीरिया में नवीनतम विकास पर समीक्षा के लिए एक दूसरे से मुलाक़ात की।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि दोनों पक्षों ने सीरिया की सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाने के तरीकों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय विकास और उन्हें संबोधित करने के लिए चल रहे प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। सऊदी के शाह ने श्री अल-शरा को सीरिया का राष्ट्रपति पद संभालने पर बधाई दी और सीरियाई लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उनकी सफलता की कामना की।