नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केंद्रीय बजट को युवाओं के सपनों का बजट करार दिया है और कहा है कि यह समाज के हर वर्ग और युवाओं को विकास का अवसर प्रदान करेगा।
श्री सचदेवा ने शनिवार को बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की कमाई को कर मुक्त कर दिया गया है, जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले युवाओं के साथ ही मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा।