नयी दिल्ली 05 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नयी दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, रोहिणी से पार्टी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता, मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय सहित पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को मतदान किया और लोगों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
श्री सचदेवा और उनकी पत्नी ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज -1 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की।
श्री वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, “ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट दीजिए। दिल्ली राजधानी है, पूरे देश को दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कीजिए, पुराने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़िए। दिल्ली में हजारों काम होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ऐसी सरकार बनेगी, जो विजन, उनकी सारी योजनाओं को लेकर आएगी।”
वहीं श्री वर्मा की पुत्री तृषा ने कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार कुछ नहीं कर रही, सिर्फ वादे करती है। पापा ने वायु प्रदूषण कम करने, पानी, बिजली को लेकर योजनाएं बनाई हैं। एक मौके की जरूरत है, जो उन्हें इस बार जरूर मिलेगा।
श्री गुप्ता ने मतदान करने के बाद कहा, “मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का पर्व है,अपने भविष्य के लिए,अपने बच्चों के भविष्य के लिए,एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें।”
श्री उपाध्याय ने मतदान करने के बाद कहा, “परिवार संग मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई! आपका एक-एक वोट देश के भविष्य को संवारने की ताकत रखता है। आइए, अपने अधिकार का प्रयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। वोट ज़रूर डालें, क्योंकि आपका वोट आपकी शक्ति है!”
वहीं, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “आज दिल्ली में लोकतंत्र का पर्व है। मेरी दिल्ली के सभी वोटर्स से अपील है कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार यानी वोट डालने के अधिकार का प्रयोग जरूर करें, ताकि दिल्ली एक विकसित राजधानी बन सके। आठ फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। दिल्ली में लंबे समय से कुशासन चल रहा है। सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज जैसी सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। इसे बदलने के लिए देवतुल्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”
संतोष,
कड़वा सत्य