सत्य साई ग्राम, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) सचिन तेंदुलकर की टीम गुरुवार को मैत्री क्रिकेट टी-20 मुकाबले में युवराज की टीम को हराकर ‘वन वर्ल्ड वन फेमिली कप’ जीता।
बेंगलुरु के साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित वन वर्ल्ड वन फैमिली कप में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीमों के बीच आज टी-20 मैत्री मुकाबले खेला गया है। इस मैच में युवराज की टीम ने पहले खेले हुए छह विकेट पर 180 रन बनाए। इसके बाद अल्वीरो पीटरसन ने 50 गेंदों में 74 रन बनाकर तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान गणमान्य अतिथियों के अलावा 3,500 से अधिक दर्शकों ने मैच का आंनद लिया।