नयी दिल्ली, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने पर कांग्रेस वक्फ बोर्ड को गठन करके इमाम और मुअज्जिनों को मिलने वाले भत्तों का समयबद्ध निस्तारण करेगी।
श्री मसूद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की ओर से जारी किये गये घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए ये बातें कहीं। इस दौरान श्री मसूद के साथ कांग्रेस प्रवक्ता दूबे, पार्टी के संचार विभाग के ज्योति सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह मिगलानी, श्रीमती आस्मा तस्लीम और डॉ. अरुण अग्रवाल उपस्थित थे।