मुंबई, 24 जुलाई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और दत्त स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो गयी है।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो गयी है। इस फिल्म में अजय देवगन, दत्त और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी।इस कॉमेडी-ड् ा फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं।
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के सेट से मृणाल ठाकुर की एक फोटो सामने आई है। फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बारात का सीक्वेंस शूट किया जा रहा है।मृणाल पंजाबी कुड़ी के लुक में बारात में ढ़ोल बजाकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके साथ में कई और डांसर्स भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में 50 दिनों तक चलेगी।
कड़वा सत्य