नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अद्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सपनों का सौदागर बताते हुए दिल्लीवासियों के सामने झूठ परोसने का आरोप लगाया है।
श्री सचदेवा ने रविवार को सफाई कर्मचारियों को रियायती दर में जमीन देने को लेकर श्री केजरीवाल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने (श्री केजरीवाल) एक बार फिर से दिल्लीवासियों के सामने झूठ परोसने का काम किया है। उन्होंने आज आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को और हमारे सफाई कर्मचारियों को लक्षित किया है और कहा कि अगर केन्द्र सरकार जमीन दे दे, तो वह सेवानिवृत्त के बाद उन सभी को फ्लैट बनाकर देंगे।