नयी दिल्ली 23 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2024-25 को समग्र, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी तथा मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाला बजट बताया।
श्री प्रधान ने आज सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट में लिखा, “शिक्षा, कौशल, रोजगार सृजन, अनुसंधान और नवाचार को अभूतपूर्व प्राथमिकता देते हुए विकसित भारत के लिए यह बजट दुनिया के लिए प्रतिभा केंद्र, कौशल केंद्र और समाधान प्रदाता के रूप में भारत की साख को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह बजट जीवन को आसान बनाने, सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बढ़ावा देने, हरित विकास को बढ़ावा देने, सामाजिक न्याय को मजबूत करने, कारोबारी माहौल में सुधार करने, सपनों को साकार करने, हर घर में समृद्धि लाने और आर्थिक विकास के अगले चरण को प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर काम को गति देने में सहायक होगा।”