नयी दिल्ली 23 जुलाई (कड़वा सत्य) उद्योग जगत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज संसद में चालू वित्त वर्ष के लिए पेश बजट के प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए देश की सफल आर्थिक रणनीति को निरंतरता प्रदान करता है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महासचिव चंद्रजीत बनर्जी ने मंगलवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 निवेश और सुधारों के नेतृत्व में सरकार के पिछले दो कार्यकाल की सफल आर्थिक रणनीति को आगे बढ़ाता है। यह बजट समावेशी विकास और सशक्तिकरण पर केंद्रित है। रोजगार सृजन और विकास के दोहरे उद्देश्यों के साथ अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ सहयोग की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है।