नयी दिल्ली, 16 जुलाई (कड़वा सत्य) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में बनाई गई राज्य समुद्री तथा जलमार्ग परिवहन समिति की मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई जिसमें राज्य-विशिष्ट समुद्री तथा जलमार्ग परिवहन मास्टर प्लान की तैयारी पर चर्चा की गई।
मंत्रालय में सचिव टी.के. चंद्रन ने आज यहां बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि पूरे देश में समुद्री और जलमार्ग परिवहन के व्यापक विकास को सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई है जिसके लिए करीब 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक मंच पर लाया गया। बैठक में राज्य-विशिष्ट समुद्री और जलमार्ग परिवहन मास्टर प्लान की तैयारी पर विचार किया गया।