नयी दिल्ली 03 अगस्त (कड़वा सत्य) सरकार ने केरल में भूस्खलन की घटना और भारी बारिश को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को आपदा के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है, ताकि बीमा दावों को शीघ्रता से निपटान और भुगतान किया जा सके।
वित्त मंत्रालय ने आज एक्स पर कहा कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम , नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को ये निर्देश दिये गये हैं। केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय इस आपदा के पीड़ितों की सहायता करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें बिना किसी देरी और परेशानी के आवश्यक सहायता मिले।