नयी दिल्ली, 08 जनवरी (कड़वा सत्य) बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पहली बार हुई अंतरदेशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक में कहा कि देश में नदी क्रूज़ पर्यटन को बढावा देने के लिए 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
श्री सोनोवाल ने परिषद के ‘हरित नौका’ दिशानिर्देश और ‘नदी क्रूज पर्यटन रोडमैप 2047’ को लॉन्च करते हुए कोलकाता में कहा कि देश में अंतरदेशीय जलमार्गों की क्षमता और उनकी व्यवहार्यता को बढ़ाया जाएगा। श्री सोनोवाल की अध्यक्षता में परिषद की इस संबंध में हुई पहली बैठक में राज्यों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के साथ ही नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के प्रमुख हितधारकों ने हिस्सा लिया।