नयी दिल्ली 04 मई (कड़वा सत्य) सरकार ने प्याज की कीमतों में गिरावट रोकने के एक कदम के रूप में इसके निर्यात पर से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया है।
यह फैसला प्याज के मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र के प्याज क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले लिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शनिवार चार मई को जारी अधिसूचना के अनुसार प्याज को निर्यात के लिये प्रतिबंधित की जगह मुक्त वस्तु डाल दिया गया है। साथ में यह शर्त भी लगायी गयी है कि देश से बाहर बेची जाने वाली प्याज न्यूनतम मूल्य 550 डॉलर प्रति टन अनिवार्य होगा। अर्थात निर्यात 550 प्रति टन के कम भाव पर प्याज का निर्यात नहीं कर सकेंगे।