नयी दिल्ली, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) देश में उद्यमिता और नवाचार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने देश के एक बड़े उद्योग समूह आईटीसी लिमिटेड के साथ साहभागिता का करार किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) विशेष रूप से गतिशील साझेदारी का माहौल तैयार करेगा, जिसमें आईटीसी के व्यापक बाजार नेटवर्क के विशाल अनुभव और विशेषज्ञता देश भर में स्टार्टअप्स को सहयोग देने में डीपीआईआईटी की पहल का पूरक बनेगी।