लखनऊ 02 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सरफराज खान (221 नाबाद) के दोहरे शतक की बदौलत मुबंई ने ईरानी कप के पांच दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शेष भारत के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 536 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
इकाना स्टेडियम पर आज के खेल के हीरो मुबंई के विशेषज्ञ मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज थे जिनका जवाब शेष भारत के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था। यूपी में आजमगढ़ के मूल निवासी सरफराज ने अपने कल के स्कोर 54 रन से आगे खेलना शुरु किया और आज की एक अंतहीन पारी में अपनी पूरी लय में दिखायी दिये। उन्होने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का अपना 14वां शतक शान के साथ पूरा किया। वह अपने दोहरे शतक के दौरान 25 चौके और चार छक्के अब तक जड़ चुके थे।