मुंबई, 13 फरवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘सरफिरा’ में काम करते नजर आयेंगे।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा दक्षिण भारतीय फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में तमिल स्टारर सूर्या ने लीड रोल निभाया था।अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सरफिरा’ का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया है।
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘सरफिरा’ का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, “इतना बड़ा सपना देखों, वो तुम्हें पागल बुलाए! ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को रिलीज हो रही है।
प्रेम