मुंबई, 06 फरवरी (कड़वा सत्य) सर्वेश सिंह, शिल्पी राज और लवली काजल का भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ रिलीज हो गया है।
सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में सर्वेश सिंह और लवली काजल की मजेदार केमिस्ट्री और डांस मूमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस गाने में दिखाया गया है कि लवली काजल की शादी घरवालों की मर्जी फिक्स हो जाती है और फिर शादी का कार्ड लेकर अपने प्रेमी सर्वेश सिंह के पास पहुँचती है। अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर सर्वेश प्रेमिका लवली से रोमांटिक मिजाज में कहते हैं कि… ‘जहिया आई तोहर बारात हो, तहिया हमहू ले आईब बारात हो, शादी तोहरे से करब करेजा, भले माँगी ना पवली हाथ हो, कsला तैयारी ए जानू हाली हाली हो…’लवली काजल अपने मन की उलझन की बात बताते हुए कहती है कि… ‘एक ही रे फुलवा के दु दु गो बाड़ा जा माली नु हो, ए जानू देखsतानी मंगिया में पहिले के सेनुर हमरा डाली नु हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सेनुरा के डाली’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार मन्नू मधुरिया और संगीतकार आर्या शर्मा, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
प्रेम