नयी दिल्ली 10 मई (कड़वा सत्य) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सशस्त्र पुलिस बलों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जैसी एजेन्सियों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने को लेकर अब तक की गयी पहलों की समीक्षा के साथ साथ इस संबंध में अगले छह महीने के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया है।
डीआरडीओ ने बृहस्पतिवार को यहां 8वीं प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक में यह समीक्षा की। यह बैठक गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में डीआरडीओ की प्रौद्योगिकियों को शामिल करने की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी।