झांसी 04 मार्च (कड़वा सत्य) झांसी-ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा लगातार तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण झांसी जनपद के विभिन्न गांवों में फसलों को हुए नुकसान का लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं और इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने रक्सा थानाक्षेत्र का दौरा किया।
श्री शर्मा ने रक्सा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर खुद जमीनी हालात का जायजा लिया और किसानों को ढांढस बंधाया कि संकट के इस समय सरकार पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है। स्थलीय निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि फसल को व्यापक नुकसान हुआ है जिन जिन गांवों में वह गये हैं ,फसल को लगभग सौ प्रतिशत नुकसान हुआ है।
सांसद को अपने क्षेत्र में देख किसानों ने उनके सामने इस व्यापक नुकसान के कारण उनके सामने आये भरण पोषण के भी संकट का दर्द बताया।सांसद ने सभी को जल्द से जल्द नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिलाने का आश्वसान दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि मौसम लगातार खराब बना हुआ है ओलावृष्टि तो लगातार रूक रूक कर देखने को मिल रही है। फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी सदर और लेखपालों को लगा दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सर्वे पूरा कराकर सप्ताह से 10 दिन के भीतर प्रभावित किसानों को पूरा पैसा दिलवा दिया जाए।
सोनिया