नयी दिल्ली, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के दिल्ली प्रांत का 59वां अधिवेशन राष्ट्रीय राजधानी के सांस्कृतिक, शैक्षिक और राजनीतिक मुद्दों पर विचार- विमर्श के साथ यहां के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छत्रपति शिवाजी नगर के वेद प्रकाश नंदा सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग- अलग विभागों से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में एयर कमोडोर (अतिविशिष्ट सेवा मेडल) कार्तिकेय काले उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्वागत समिति अध्यक्ष धीरज कुमार, एमडी, ग्रासरूट इंटरनेशनल, जेएनयू इकाई अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा, जेएनयू इकाई मंत्र, विकास पटेल आदि उपस्थित रहे।