नयी दिल्ली, 01 जनवरी (कड़वा सत्य) मनीलांडरिंग (अपराध की कमाई को चोरी-छुपे वैध करने के) अपराधों की जांच करने वाली वित्त मंत्रालय की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सोमवार को बताया कि उसने आयरलैंड के एक नागरिक के साइबर अपराध के मामलों की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल और बिहार में छापे और धरपकड़ की कार्रवाई की है।
ईडी ने डिजिटल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने इस सिलसिले में पटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पोस्ट में कहा गया है कि उसने पटना में 19 दिसंबर 2023 को तलाशी की और 27 दिसंबर को कोलकाता में तीन स्थानों और खड़गपुर में एक स्थान पर छापा मारा।
ईडी ने कहा है कि उसने एक आयरिश नागरिक पर किये गये साइबर धोखाधड़ी और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों में 20 दिसंबर को पटना में नितेश कुमार और 28 दिसंबर को कोलकाता में सागर यादव और संतोष कुमार गिरफ्तार किया है।
एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
मनोहर.श्रवण