नयी दिल्ली 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) साई सुदर्शन (नाबाद 202) के दोहरे शतक और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 96) की बेहतरीन पारी की मदद से तमिलनाडु ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में ग्रुप डी के मुकाबले में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 379 के स्कोर के साथ मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
आज यहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु के लिए साई सुदर्शन और कप्तान नारायण जगदीशन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 168 रन जोड़े। 40वें ओवर में प्रांशु विजयरण ने नारायण जगदीशन (65) को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 12 चौके और एक छक्के की मदद से (नाबाद 96) रन बना लिये है। वहीं साई सुदर्शन ने 23 चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 202) दोहरा शतक ठोकते हुए तमिलनाडु को 379 स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।