कुआलालंपुर 14 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी को चीन की लिआंग वेइकेंग और वांग चांग की जोड़ी के खिलाफ रविवार को मलेशिया ओपन के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां खेले गये मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी को विश्व की नंबर एक लिआंग वेइकेंग और वांग चांग चीनी जोड़ी ने 57 मिनट तक चले मैच में 21-9, 18-21, 17-21 से हराया।