नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के जिन जोंग और कांग मिन ह्यूक को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारत दिग्गज शटलर पीवी सिंधु को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को विश्व की पांचवें नंबर की इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी से 9-21, 21-19, 17-21 से हार मिली।