पेरिस 01 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से हार गए।
बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ और टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता चिया-सोह की जोड़ी ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 21-13, 14-21, 16-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेट में भारतीय जोड़ी हावी रही। हालांकि चिया-सोह ने वापसी करते हुए आ से दूसरा सेट जीत लिया। निर्णायक तीसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने धैर्य बनाए रखा और सात्विक-चिराग के खिलाफ चार मैचों में पहली बार अपने करियर की नौवीं जीत दर्ज की।