पेरिस 30 जुलाई (कड़वा सत्य) तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को पुरुष युगल के अपने अंतिम ग्रुप सी मुकाबले में इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। वहीं महिला युगल मुकाबले में तनीषा क्रास्टो-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय जोड़ी ने आज यहां ला चैपल एरिना में दुनिया की सातवें नंबर की इंडोनेशियाई जोड़ी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से हराया।
इस जीत के साथ सात्विक-चिराग दो मैचों में जीत दर्ज कर ग्रुप सी में शीर्ष पर है।
बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल मुकाबला एक अगस्त को खेला जायेगा।
महिला वर्ग के मुकाबले में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी मंगलवार को युगल ग्रुप सी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापसा और एंजेला यू के खिलाफ 21-15, 21-10 से हार गईं।
ला चैपल एरिना में यह भारतीय जोड़ी की लगातार तीसरी हार थी क्योंकि उन्होंने अपने पेरिस 2024 ओलंपिक अभियान को अपनी ग्रुप स्टैंडिंग में सबसे नीचे रहते हुए समाप्त किया।
मापासा-यू ने दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती देते हुए 38 मिनट में मुकाबला जीत लिया और ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहीं।
कड़वा सत्य