नयी दिल्ली, 12 सितंबर (कड़वा सत्य) सात्विक सोलर ने जलविद्युत उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) को पंजाब में उनकी प्रमुख परियोजना के लिए 70.2 मेगावाट के उच्च दक्षता वाले मोनो पीईआरसी 545 डब्ल्यूपी सोलर पीवी मॉड्यूल आपूर्ति किये हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पंजाब में एसजेवीएन की प्रमुख परियोजना के लिए यह ऐतिहासिक आपूर्ति रिकॉर्ड चार महीनों में पूरी की गई, जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा को गति देने के लिए सात्विक सोलर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।