नयी दिल्ली 15 जनवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग् ’(एफटीआई- टीटीपी) का उद्घाटन करेंगे।
गृह मंत्री ने पिछले वर्ष 22 जून को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग् ’ की शुरूआत की थी।
‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग् ’ विकसित भारत 2047 विजन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय अप्रवासन सुविधाएं प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। शुरु में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क आरंभ की गई है।
‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग् ’ को देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर शुरू किया जाएगा। पहले चरण में इस सुविधा को दिल्ली के अलावा देश के 7 अन्य प्रमुख हवाईअड्डों – मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद पर शुरू किया जा रहा है।
कड़वा सत्य