नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को यहां अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया और देशवासियों से सामूहिक शक्ति, सामर्थ्य और कठोर परिश्रम से राष्ट्र निर्माण का अपना दायित्व निभाने की अपील की।
श्री बिरला ने सुबह10 बजे देश की आन,बान और शान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगा को फहराया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त उन लोगों से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने ने कहा, “प्यारे देशवासियों, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।आज के दिन, मैं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ, जिनके महान प्रयासों और बलिदान से हमें आजादी मिली। हमारे स्वाधीनता सेनानियों ने जिस कठिन तप, त्याग और परिश्रम से देश को आजाद करवाया, उसी निष्ठा से आज के दिन हम सभी यह संकल्प लें कि हम सामूहिक शक्ति, सामर्थ्य और कठोर परिश्रम से राष्ट्र निर्माण का अपना दायित्व निभाएंगे। निश्चय ही हमारे सामूहिक प्रयासों से विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सिद्ध होगा।”
संतोष,
कड़वा सत्य