रायपुर/नयी दिल्ली 27 जुलाई (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नीति आयोग की संचालन परिषद की नौवीं बैठक में अपने राज्य की विकास योजना प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
श्री साय ने श्री मोदी को राज्य की प्राथमिकताओं और विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, जिसमें शिक्षा, मानव संसाधन विकास , स्वास्थ्य, और तकनीकी उन्नति पर जोर दिया गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं को साझा किया, जो विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में राज्य की भूमिका को स्पष्ट करती हैं।