छपरा, 07 जून (कड़वा सत्य) बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि डीह छपिया गांव निवासी हीरा (50) मोटरसाइकिल से घर से मशरक जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य पथ पर मशरक के तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग् ीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं
कड़वा सत्य