सराजेवो, 03 सितंबर (कड़वा सत्य) बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में सोमवार की शाम प्रवासी समूह के बीच हिंसक झड़प के दौरान गोली-बारी हुयी, जिसके बाद एक प्रवासी की मौत हो गयी।
यह जानकारी स्थानीय अधिकारी ने दी। स्थानीय पुलिस ने कहा कि, साराजेवो कैंटन की नगरपालिका इलिड्ज़ा मुनि इलिड्ज़ा में यह विवाद कल शाम हुयी। साराजेवो कैंटन के अभियोजक कार्यालय ने पुष्टि की कि पीड़ित, लगभग 20 वर्ष के एक युवक ने अस्पताल ले जाते ही दम तोड़ दी।