नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के माध्यमों को अपनाकर हम शहर को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मुक्त कर सकते हैं।
श्री गहलोत ने सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मेट्रो से यात्रा कर दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ग्रे लाइन पर नजफगढ़ में ढांसा बस मेट्रो स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की और दिल्ली सचिवालय के निकटतम स्टेशन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पहुंचे।