नयी दिल्ली 31 दिसंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र की महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले और तमिलनाडु की स्वतंत्रता सेनानी एवं वीरांगना वेलु नाचियार का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात मीत ईश्वर शिव को संबोधित करते हुए कहा कि भारतभूमि को हर कालखंड में देश की विलक्षण बेटियों ने गौरव से भर दिया है। सावित्रीबाई फुले और रानी वेलु नाचियार देश की ऐसी ही दो विभूतियाँ हैं। उनका व्यक्तित्व ऐसे प्रकाश स्तम्भ की तरह है, जो हर युग में नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का मार्ग दिखाता रहेगा।