नयी दिल्ली,15 जून (कड़वा सत्य) साहित्य अकादमी ने वर्ष 2024 के लिए शनिवार को बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा की जिनके लिए विभिन्न भाषाओं के 24 लेखकों का चयन किया गया है।
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने यहां बताया कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में कार्यकारी मंडल की बैठक में 24 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2024 के लिए अनुमोदित किया है । इनकी पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना है। नियमानुसार, कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत अथवा सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए स्वीकृत किया।
पुरस्कार उन पुस्तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्कार वर्ष के तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष के अंतिम पाँच वर्षों में प्रथम बार प्रकाशित हुई हैं।
इन लेखकों को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50,000 रुपए की सम्मान राशि एक विशेष समारोह में प्रदान की जाएगी।
इस वर्ष बाल साहित्य पुरस्कार के लिए
असमिया भाषा के बिपोन्ना बिस्मोई खेल (उपन्यास)
रंजू हजारिका,
बांग्ला – महिदादुर एनटिडोट (उपन्यास) दीपन्विता रॉय,
बोडो – बुहुमा बयनिबो (कविता-संग्रह), भार्जिन जेक’भा मोसाहारी,
डोगरी- कुक्कडू-कडूं (कविता-संग्रह) बिशन सिंह ‘दर्दी’,
अंग्रेज़ी – द ब्लू हॉर्स एंड अदर अमेज़िंग एनिमलस स्टोरीज़ फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री (कहानी-संग्रह) नंदिनी सेनगुप्ता,
गुजराती- हसती हवेली (कहानी-संग्रह) गिरा पिनाकीन भट्ट,
हिंदी – इक्यावन बाल कहानियाँ (कहानी-संग्रह) देवेन्द्र कुमार,
कन्नड – छूमंत्राय्यना कथेगळु (कहानी-संग्रह) कृष्णमूर्ति बिलिगेरे,
कश्मीरी – सोन् गोब्रेयो (कविता-संग्रह) मुज़फ़्फ़र हुसैन दिलबर,
कोंकणी – एक आशिल्लें बायूल (उपन्यास) हर्षा सद्गुरू शेटये,
मैथिली – अनार (कहानी-संग्रह) नारायणजी
मलयालम अल्गोरिथांगाळुडे नाडु (उपन्यास) उन्नी अम्मायंबलम,
मणिपुरी – मालेम अतिया (उपन्यास) क्षेत्रीमायुम सुबदानि
मराठी – समशेर आणि भूतबंगला (उपन्यास) भारत सासणे,
नेपाली – देश र फुच्चे (कविता-संग्रह) वसन्त थापा,
ओड़िआ – गप कलिका (कहानी-संग्रह) मानस रंजन सामल,
पंजाबी – मैं जलियाँवाला बाग बोलदा हां (नाटक) कुलदीप सिंह दीप,
राजस्थानी – म्हारी ढाणी (कविता-संग्रह) प्रहलाद सिंह ‘झोरड़ा’,
संस्कृत- बुभुक्षित: काक: (कहानी-संग्रह) हर्षदेव माधव ,
संताली – मिरु आरंग (कविता-संग्रह) दुगई टुडू,
सिंधी – दोस्तां जी दोस्ती (कहानी-संग्रह) लाल होटचंदाणी ‘लाचार’,
तमिल – थानवियिन पिरान्थनाल (कहानी-संग्रह) युमा वासुकि,
तेलुगु – माया लोकम् (उपन्यास) पी. चन्द्रशेखर और
उर्दू -बर्फ़ का देस अंटार्कटिका (कहानी-संग्रह) शम्सुल इस्लाम फ़ारूक़ी शामिल हैं।
सत्या,
कड़वा सत्य