नयी दिल्ली 08 अप्रैल(कड़वा सत्य) सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड और फोनपे ने दो साल के लिए एक समझौता किया है जिसके तहत अब फोनपे के उपयोगकर्ता सिंगापुर में यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।
कंपनी ने आज यहां बताया कि सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड की मुख्य कार्यकारी मेलिसा ओउ और फोनपे के लिए अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश पई ने इस संबंध में करार पर हस्ताक्षर किये हैं। यह सहयोग भारत और सिंगापुर के बीच मौजूदा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लिंकेज पर आधारित है जो ग्राहकों को अपने मौजूदा भारतीय बैंक खातों से सीधे दोनों देशों के बीच सीमा पार लेनदेन करने की सुविधा देता है।