नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) नारकोटिक्टस कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के साथ एक संयुक्त अभियान में दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन की गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो ने मंगलवार को यहां बताया कि इन चारों को 27 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था जहां से इन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बाद में इस सिंडिकेट के एक महत्वपूर्ण सदस्य और दिल्ली स्थित व्यवसायी के करीबी सहयोगी को भी राजौरी गार्डन इलाके से पकड़ा गया और उसे संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।