नयी दिल्ली, 28 जून (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर मंत्रालय का दायित्व मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और राज्य में संचार सेवाओं के विस्तार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री धामी ने राज्य में संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में टावर लगाकर संचार व्यवस्था को बेहतर बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांवों में संचार सुविधाओं के विस्तार तथा रिलाइन्स जिओ द्वारा गुुंजी में लगाये गये टावर को संचालित कराये जाने का अनुरोध किया।