ओडेंस (डेनमार्क) 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को डेनमार्क ओपन 2024 टूर्नामेंट में महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है।
आज हुए मैचों में केवल पीवी सिंधु ने अगले राउंड में जगह बनाई, शेष अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबलों मे हारकर बाहर हो गए। सिंधु ने पहले गेम 21-8 से आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में सिंधु 12-7 से आगे थीं, लेकिन बैडमिंटन रैंकिंग में 28वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो को रिटायर होना पड़ा। सिंधु की पाई यू पो पर सात मुकाबलों में यह पांचवीं जीत थी।