नयी दिल्ली, 22 जून (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस (सेवानिवृत्ति) श्री सिंह खरोला को महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी,शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा है। वह वर्तमान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
उन्हें यह पदभार अगली स्थायी नियुक्ति या अगले आदेश तक प्रदान किया गया है। उन्होंने यह पदभार एनटीए के वर्तमान महानिदेशक श्री सुबोध कुमार सिंह, आईएएस के स्थान पर ग्रहण किया है।
कड़वा सत्य