नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (कड़वा सत्य) उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सांसद सिंह के जमानत आदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता बांसुरी स्वराज का नाम ‘त्रुटिवश’ बतौर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिवक्ता अंकित होने से संबंधित केंद्रीय जांच एजेंसी की दलीलों का बुधवार को संज्ञान लिया और कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
न्यायमूर्ति खन्ना की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने इस मामले में ईडी के अधिवक्ता ज़ोहेब हुसैन की उन दलीलों का संज्ञान लिया, जिसमें सुश्री स्वाराज का नाम दो अप्रैल को पारित एक आदेश ( सिंह की जमानत आदेश) से हटाने का अनुरोध किया गया है।