नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने गिग श्रमिकों को लघु उद्यम ऋण प्राप्त करने में मदद के लिए फिनटेक कंपनी ओनियन लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत गिग श्रमिक फिनटेक कंपनी के प्रौद्योगिकी मंच कर्मलाइफ का उपयोग कर के मोबाइल ऐप की मदद से सिडबी की कर्ज सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
सिडबी ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह करार अभी पायलट आधार पर है। सरकारी क्षेत्र के इस उपक्रम के अनुसार भारत में तेजी से बढ़ रही गिग अर्थव्यवस्था के साथ गिग प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले गैर-वेतनभोगी गिग श्रमिकों को सस्ती और सुलभ वित्तीय सहायता प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है।