बेंगलुरु, 17 अगस्त (कड़वा सत्य) कर्नाटक के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले में उनके (श्री सिद्दारमैया) इस्तीफे की किसी भी संभावना को शनिवार को खारिज कर दिया।
श्री शिवकुमार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्री सिद्दारमैया के लिए पार्टी के दृढ़ समर्थन पर जोर दिया और उनके खिलाफ आरोपों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है।श्री सिद्दारमैया हमारे मुख्यमंत्री हैं और वह इस पद पर बने रहेंगे। हम इन निराधार आरोपों के खिलाफ उनका बचाव करने में एकजुट हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि राजभवन के जरिए सरकार को अस्थिर करने का जानबूझकर प्रयास किया गया है और यह मामला राजनीतिक रूप से सुनियोजित चाल है।
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक उथल-पुथल पैदा करने के उद्देश्य से बनाया गया मामला है। कांग्रेस पार्टी ने कानूनी और राजनीतिक चुनौतियों के जवाब में मजबूत बचाव करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा , “हम अपने संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री सिद्दारमैया के खिलाफ नोटिस और कार्रवाई संवैधानिक मानदंडों और कानूनी मानकों का उल्लंघन है। हमें विश्वास है कि न्याय होगा।” उन्होंने जोर दिया कि इंडिया समूह के सहयोगी दलों ने भी एकजुटता व्यक्त करते हुए मामले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित एजेंडे के रूप में पेश करने के प्रयासों को खारिज किया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा ध्यान प्रभावी शासन और कर्नाटक के लोगों की सेवा पर है। श्री सिद्दारमैया मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे और हम साथ मिलकर अपने मतदाताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।”
अशोक,
कड़वा सत्य