बेंगलुरु 05 मार्च (कड़वा सत्य) कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट के कुछ दिनों बाद, मुख्यमंत्री सिद्दारामैया व उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित एक शीर्ष पुलिस अधिकारी तथा मंत्रियों को ईमेल भेजे गए जिसमें वीवीआईपी एवं भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाकर राज्य में और स्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई।
इस धमकी भरे मेलों की पुष्टि मंगलवार को पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने भी की। गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर को भी धमकी भरा मेल मिला है। साइबर पुलिस पहले ही हरकत में आ चुकी है और इस मामले की सघन जांच कर रही है।
बताया जाता है कि ये ईमेल कथित तौर पर शाहिद खान नाम के एक व्यक्ति ने ईमेल आईडी शाहिदखान10786@protonmail.com से भेजे हैं और आगे के विस्फोटों को रोकने के लिए 25 लाख डॉलर की मांग की है।
श्री दयानंद ने कहा,“पुलिस ने प्रोटॉन कंपनी को ईमेल आईडी का विवरण उपलब्ध कराने के लिए लिखा है। उन्होंने कहा,“एक बार जब हम आवश्यक विवरण प्राप्त कर लेंगे, तो हम जांच में आगे प्रगति करेंगे।”
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा,“सोमवार को ईमेल से धमकी मिली थी, इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।”
मेल में ‘धमाका अलर्ट 02’ स्लग है, जिसमें लिखा है, “अलर्ट 01 फिल्म के ट्रेलर पर आपके क्या विचार हैं? यदि आप हमें 25 लाख डॉलर नहीं देंगे, तो हम बसों, ट्रेनों, टैक्सियों में बड़े विस्फोट करेंगे। पूरे कर्नाटक में मंदिर, होटल और सार्वजनिक क्षेत्र इससे प्रभावित हुए बगैर नहीं रहेंगे।”
मेल में कहा गया है,“अलर्ट 02: हम आपको एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं। अगला धमाका हम अंबारी उत्सव बस में करने जा रहे हैं। अंबारी उत्सव ब्लास्ट के बाद हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे। और भेजे गए मेल के स्क्रीनशॉट अपलोड करेंगे आपको सोशल मीडिया पर। हम अगले विस्फोट के बारे में जानकारी भी ट्वीट करेंगे।”
आरोपी ने ‘शाहिदखान11786@protonmail.com’ आईडी के जरिए एक और ईमेल भेजा। पुलिस को संदेह है कि ईमेल आईडी प्रॉक्सी हैं जो भेजने वाले की पहचान छिपाती हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि उनके कार्यालय को शनिवार को ईमेल प्राप्त हुआ और उन्होंने इसे उसी दिन शहर के पुलिस आयुक्त को भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक, साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं और शहर को अगले कुछ दिनों के लिए ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है।
गौरतलब है कि प्रोटोन स्विट्जरलैंड स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी है। गत एक मार्च को, रामेश्वरम कैफे में एक कम तीव्रता वाला बम विस्फोट हुआ, जिसमें दस लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विस्फोट की जांच अपने हाथ में ले ली है।
संजय