लखनऊ 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के सिद्धान्त सलार ने योनेक्स सनराइज डा अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा सीडेट खिलाड़ी को 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।
विपिनखण्ड़ गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में चल रही प्रतियोगिता के पाॅचवे दिन मुख्य ड्रा में पुरूष एवं महिला एकल के पहले राउण्ड तथा पुरूष महिला एवं मिश्रित युगल के राउण्ड के मैच खेले गये।