नयी दिल्ली 24 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई ने सिद्ध चिकित्सा पद्धति के ‘सिद्ध कल्याण रैली और जागरूकता अभियान’ के अंर्तगत बुधवार को दिल्ली से कन्याकुमारी बाइकर्स रैली को हरी झंडी दिखाई।
आयुष मंत्रालय परिसर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मुंजापारा ने कहा कि सिद्ध चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। राष्ट्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य एवं कल्याण क्षेत्र में सिद्ध की भूमिका और महत्व को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान और केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद की स्थापना की है।