जम्मू 30 जनवरी (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जम्मू में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगें।
एक अधिकारी ने कहा, ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर, जम्मू कल से शुरू होने वाले भारतीय प्रशामक देखभाल संघ-आईएपीसीओएन 2025 के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।’
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा और इसमें 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि एक साथ आएंगे।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में प्रशामक देखभाल के 20 से अधिक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संकाय सदस्य भाग लेंगे जो ब्रिटेन , अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, केन्या और श्रीलंका जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सिन्हा एम्स जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में करेंगे।
कड़वा सत्य