श्रीनगर, 20 मई (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बा ूला संसदीय क्षेत्र में भारी मतदान पर लोगों को बधाई दी।
श्री सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट किया, “बा ूला संसदीय क्षेत्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान, बहुत उत्साहजनक है और लोगों के दृढ़ संकल्प तथा लोकतंत्र में अटूट विश्वास को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा, “मैं स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुलभ, समावेशी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।”
उपराज्यपाल ने एक्स पर कहा, “उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुझान अगले चरण में भी जारी रहेगा।”
संतोष
कड़वा सत्य